सीएम अखिलेश से मिले प्रख्यात गायक गुलाम अली

लखनऊ . प्रख्यात ग़ज़ल गायक गुलाम अली ने अपने लखनऊ प्रवास की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की. गुलाम अली आज दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 काली दस मार्ग पर पहुचे जहाँ मुख्यमंत्री ने गुलदस्ता दे कर उनकी आगवानी की.
इस संक्षिप्त मुलाकात में सीएम ने गुलाम अली को शाल पहना कर सम्मानित किया. इस मौके पर वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव और राजेंद्र चौधरी भी मौजूद थे.
गुलाम अली आज लखनऊ में समाचार समूह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और उनके कार्यक्रम का सीधा प्रसारण ई टीवी पर देखा जा सकेगा.