सीएफएल और एलईडी लगाकर बचाएं बिजली का बिल

कुल बिजली खपत में 15 फीसदी खपत फ्रिज की होती है। पंखों की तरह फ्रिज भी पूरा दिन और पूरी रात चलता है। अगर आप अपना फ्रिज दीवार से दो इंच की दूरी पर रखेंगे तो इससे आपका बिजली का बिल कम हो सकता है। इसके साथ ही अगर आप नया फ्रिज लेने के लिए विचार कर रहे हैं तो बी (BEE) रेटिंग का फ्रिज आपके लिए लाभदायक होगा।  

पुराना 260 लीटर का फ्रिज एक दिन में बिजली 3.5 यूनिट बिजली की खपत करता है। वहीं अगर आप बी-पांच (BEE 5) रेटिंग का फ्रिज लेते हैं, तो ये दो यूनिट बिजली की खपत करेगा। इस तरह फ्रिज के माध्यम से आप रोजाना 540 यूनिट बिजली बचा सकते हैं। इसके साथ ही एक साल में आप करीब तीन हजार रुपये जचा पाएंगे। 

अगर आप डेस्कटॉप की जगह लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, तो भी आप बिजली का बिल बचा सकेंगे। डेस्कटॉप का इस्तेमाल करने से एक साल में औसतन चार हजार रुपये का बिल आता है। वहीं अगर आप लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो एक साल में आपको 1200 रुपये से लेकर 1500 तक का खर्च आ आएगा। इस तरह आप 2500 रुपये की बचत कर सकते हैं। 
Back to top button