सिंगल लड़कियां कपल्स को देखकर सोचने लगती हैं ये बातें…

प्यार का रिश्ता ऐसा होता है, जिसके बाद सब कुछ हसीन लगता है और पार्टनर के साथ रहने में ही खुशी मिलती हैं। जब कपल्स एक-दूसरे के साथ होते हैं, तो वह किसी के बारे में नहीं सोचते। लेकिन कोई सिंगल लड़की हैप्पी कपल्स को साथ में देखकर क्या सोचती है? असल में कपल्स को देखकर सिंगल लड़कियों के मन में कई सारे विचार एक साथ आते हैं।

क्या सोचती है लड़कियां:

यह भी पढ़ें: ब्रश करने के बाद भी आती है मुंह से बदबू तो अपनाए ये उपाय…

जब कोई सिंगल लड़की किसी कपल को एक-दूसरे की केयर करते हुए देखती है, तो सोचती है कि काश उनका भी कोई ब्वॉयफ्रेंड होता, जो ऐसे ही उनका ख्याल रखता।

प्यार में ब्रेक-अप के बाद सिंगल लड़की कपल्स को देखकर सोचती है कि ये कपल्स कुछ ही दिन ऐसे साथ रहेंगे। उसके बाद एक-दूसरे से अलग होने के बहाने ढूंढ़ेंगे।

किसी कपल को साथ में देखकर एक सिंगल लड़की यह सोचती है कि इनका प्यार दिखावा है, ये दोनों टाइम पास कर रहे हैं।

पब्लिक प्लेस पर अगर कोई कपल हाथों में हाथ डाले थोड़ा करीब आते हैं, तो सिंगल लड़की यह सोचती है कि इन्हें कोई और जगह नहीं मिली क्या, यही शुरू हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button