सांसद के बेटे ने अपने ही घर में सेंध मारकर जेवर चुराए


वसंतकुंज (साउथ) थाना पुलिस ने सेंधमारी की गुत्थी को सुलझाते हुए सांसद के बेटे समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से ज्वेलरी बरामद कर ली है। दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ के अनुसार असम से तीन बार सांसद रहे एमके सुब्बा का घिटोरनी में सुब्बा फार्महाउस है।
उनकी पत्नी ज्योति सुब्बा ने 18 सितंबर को पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह विदेश गई हुई थीं। जब वह 17 सितंबर को लौटीं और लॉकर खोला तो उसमें से काफी जेवर गायब मिले।
पुलिस ने जांच कर उनके बेटे चिराग ने दोस्त अरचित रहेजा बल्लभगढ़ और हिमांशु भडाना शालीमार गार्डन गाजियाबाद के साथ चोरी का आरोपी निकला।
पुलिस ने निशानदेही पर गाजियाबाद के ज्वेलर योगेश वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने योगेश को चोरी की ज्वेलरी बेची थी।