सलमान के भतीजे की ग्रैंड बर्थडे पार्टी में नज़र आया पूरा खान परिवार ,अकेले नजर आए अरबाज

सोहेल खान के छोटे बेटे योहान का रविवार को बर्थडे था । इस मौके पर सोहेल खान ने बेटे के लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी रखी । पार्टी में पूरे खान परिवार के अलावा कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी पहुंचे । सोहेल की पत्नी सीमा खान इस दौरान बेहद कूल अंदाज में दिखाई दी।

सलमान अपने भतीजे के जन्मदिन में यूलिया वंतूर के साथ पहुंचे। वहीं अरबाज खान भी अपनी गर्लफ्रेंड जार्जिया एंड्रियानी के साथ नजर आए । अरबाज हर जगह जॉर्जिया के साथ नजर आते हैं । उनका रिश्ता ऑफीशियल हो गया है । अरबाज ने कई बार शादी करने का भी इशारा दिया है ।

इनके अलावा सलीम खान, सलमा खान, हेलेन, अरमान मलिक, वत्सल सेठ, डेजी शाह और आफताब शिवदासानी ने भी पार्टी में शिरकत की । ‘भारत’ में सलमान के कोस्टार सुनील ग्रोवर भी मेहमानों की लिस्ट में शामिल थे । खास बात ये थी कि सलमान की करीबी कटरीना कैफ पार्टी में नहीं पहुंचीं ।

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बेटे आर्यन खान भी इस पार्टी का हिस्सा बने। सलमान खान की बड़ी बहन अलविरा खान अग्निहोत्री के बेटे अयान भी नजर आए । जो कैमरा लेकर वहां पहुंचे थे ।

इसके अलावा सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहनकर पहुंचे । बता दें कि खान परिवार में कोई भी पार्टी हो पूरा परिवार एक जगह इकट्ठा होकर सेलिब्रेट करता है । हाल ही में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘भारत’ को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं । फिल्म ने अब तक 150 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है ।