सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जाने क्या है भाव

Gold Price Today 10 December 2020: सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिली है. हालांकि बुधवार को हुई गिरावट के आगे ये मामूली है. MCX पर गोल्ड का फरवरी वायदा गुरुवार को 95 रुपये की गिरावट के साथ खुला और कारोबार करते हुए 217 रुपये की गिरावट के साथ 49,043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. बुधवार को सोना 50000 रुपये के नीचे 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

जानें कहां कितनी कीमत में मिल रहा Gold:-

शहर  22-कैरेट की कीमत 24-कैरेट की कीमत
चेन्नई 46,220 रुपये 50,420 रुपये
मुंबई 48,250 रुपये 49,250 रुपये
दिल्ली 48,050 रुपये 52,420 रुपये
अहमदाबाद 48,990 रुपये 51,090 रुपये
कोलकाता 48,800 रुपये 51,500 रुपये
बेंगलुरु 45,900 रुपये 50,70 रुपये

 

चांदी के दामों में भारी गिरावट
वहीं गोल्ड के उलट चांदी की कीमतों में गुरुवार को बढ़ोतरी (Silver Price Rises) हुई है. पिछले कुछ दिनों से इसके दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही थी. MCX पर गुरुवार को चांदी का मार्च वायदा 18 रुपये की भारी गिरावट के साथ 63,517 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. कल चांदी 63499 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते हुए बंद हुई थी.

लॉकडाउन ने बदली बाजार की दिशा, सोने के भाव में आई ताजा गिरावट…

जानें कहां कितनी कीमत में मिल रही चांदी:-

शहर  10 ग्राम की कीमत 100 ग्राम की कीमत 1 किलो की कीमत
चेन्नई 668 रुपये 6,680 रुपये 66,800 रुपये
मुंबई 634 रुपये 6,340 रुपये 63,400 रुपये
दिल्ली 634 रुपये 6,340 रुपये 6,3400 रुपये
अहमदाबाद 634 रुपये 6,340 रुपये 63,400 रुपये
कोलकाता 634 रुपये 6,340 रुपये 63,400 रुपये
बेंगलुरु 635 रुपये 6,350 रुपये 63,500 रुपये

 

क्यों आ रही है सोने-चांदी में गिरावट?

कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन के मोर्चे पर सकारात्मक खबरों से सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि ग्लोबल इकनॉमी में सुधार और अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने से निवेशक सोने को छोड़कर शेयर बाजार का रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि निकट भविष्य में सोने की कीमतों में भारी उछाल की संभावना नहीं है. हालांकि, जानकारों की मानें तो लंबी अवधि के लिए सोना अभी भी निवेश का अच्छा विकल्प है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button