
लखनऊ . उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल में होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए सूबे के 22 आईएएस अफसरो को कार्यमुक्त नहीं किया . ये अधिकारी अब प्रशिक्षण नहीं ले सकेंगे.
आईएएस अधिकारीयों का यह प्रशिक्षण 2 नवम्बर से 11 दिसम्बर तक होना है.
जिन अधिकारीयों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जाना था उनके नाम है दिनेश कुमार,सुरेन्द्र विक्रम सिंह,एसएमए रिजवी,रवीन्द्र मधुकर,सत्येंद्र सिंह,वीरेश्वर सिंह,पुष्पासिंह,कनक त्रिपाठी,श्याम नारायण, जगत राज त्रिपाठी,राम विशाल,हरेन्द्र वीर सिंह,शिव श्याम मिश्रा, सूर्य प्रकाश मिश्र,मनोज मिश्र,शंभूनाथ,राकेश कुमार,आनंद कुमार, विपिन कुमार द्विवेदी,चंद्रकांत,मणि प्रसाद मिश्रा, और प्रमांशु .