खुशखबरी: सरकारी विभागों में खाली चार लाख पदों पर भर्ती की योगी सरकार ने शुरू की तैयारी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को युवाओं के साथ रोड पटरी पर व्यवसाय करने वालों को साधने के लिए अपने तरकस से कई तीर छोड़े। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े चार लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की बात कही तो, दूसरी ओर पटरी पर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए कहा कि सरकार उन्हें आजीविका की गारंटी देगी।

भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज में निकाय चुनाव को लेकर हुई चुनावी जनसभा में योगी ने हिंदुत्व के मुद्दे को भी धार दी। कहा कि सरकार प्रयाग, काशी, अयोध्या, मथुरा आदि धार्मिक स्थलों की पहचान बढ़ाने का काम कर रही है। योगी ने अपने संबोधन में भूमाफिया पर भी सख्ती की बात कही। कहा, दिसंबर माह से एंटी भूमाफिया टीम कार्य शुरू कर देगी।