समुद्र के रास्ते गुजरात आ रहा था पाक नाव, देखते ही भारत ने कर दिया ये हाल…

गुजरात एटीएस और इंडियन कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई की है. गुजरात में पोरबंदर तट पर इंटरनेशनल ड्रग स्मगलर गैंग के खिलाफ की गई कार्रवाई में 9 तस्करों को पकड़ लिया गया है.

बीच सागर में किए गए ऑपरेशन की फोटोज भी सामने आई है. तस्वीर में तस्करों की नाव धू-धू कर चलती दिखती है. इनके पास से 100 किलो हेरोइन भी बरामद की गई है.

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार की रात सुरक्षा एजेंसियों ने 100 किलो हेरोइन के साथ आ रहे पाकिस्तानी नाव को इंटरसेप्ट किया था.

खबरों के मुताबिक, तस्करों ने ड्रग को नष्ट करने की कोशिश की थी, लेकिन एटीएस ने सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी आरोपी ईरानी मूल के हैं. 

एटीएस के मुताबिक, नाव को पोरबंदर आईसीजी स्टेशन पर लाया जा रहा था. ऐसा माना जा रहा है कि पोरबंदर के दो भाइयों को ड्रग की खेप पहुंचाना तय था जो पूरे देश में ड्रग की सप्लाई करते.

 

Back to top button