सख्त हुए सीएम, दो कप्तानो की हुई छुट्टी

लखनऊ. दशहरा और मुहर्रम के दौरान सूबे के कई जिलों में भड़की हिंसा ने सीएम अखिलेश यादव की त्योरिया चढ़ा दी हैं . प्रशासनिक लापरवाही के कारण ख़राब हुई कानून व्यवस्था का ठीकरा दो जिलों के कप्तानो के सर फूटा है.
सरकार ने आज दो जिलों के पुलिस कप्तानो को हटा दिया. हिंसा को काबू में न कर पाने के चलते फतहेपुर के SP ओमप्रकाश श्रीवास्तव को हटा दिया गया और उनकी जगह राजीव मेहरोत्रा फतेहपुर के नये SP बनाए गए हैं. इसी तरह सोनभद्र के SP शिवशंकर यादव भी हटाये गए हैं और आर एल वर्मा सोनभद्र के नये SP बनाये गए हैं.
हालाकि सबसे ख़राब हालत कानपुर में रहे जहाँ दो पुलिस अधिकारीयों को गोली मार दी गयी थी मगर अभी तक कानपूर के आला अधिकारीयों पर सीएम भरोसा जता रहे हैं. कानपूर के एसएसपी शलभ माथुर पर भी लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं मगर अब तक वे सुरक्षित हैं.
बीते दिनों सीएम अखिलेश यादव ने जिलों के आला अधिकारीयों को सख्त चेतावनी दी थी कि अगर जिलों में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाये हुई तो डीएम और एसपी पर करवाई की जाएगी . और आज इस चेतावनी पर अमल शुरू भी हो गया. हालाकि मैनपुरी, कानपुर और कन्नौज के अधिकारीयों पर कोई करवाई नहीं होने से सवाल भी उठाने लगे हैं.