संगरूर में टंकी पर चढ़े पांच बेरोजगारों ने टंकी से कूदने की दी धमकी, प्रशासन के फूल गए हाथ पांव

रोजगार प्राप्ति के लिए संगरूर के सुनाम रोड पर पानी की टंकी पर चढ़े ईटीटी टीईटी पास बेरोजगार अध्यापकों के मरणव्रत पर बैठे दो साथियों को सातवें दिन बुधवार को प्रशासन ने जबरन उठाकर अस्पताल में भर्ती करवाया। इस पर बेरोजगार अध्यापकों का गुस्सा फूट पड़ा। अध्यापकों ने सड़क पर लेटकर पंजाब सरकार, पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। साथ ही टंकी पर चढ़े पांच बेरोजगार अध्यापकों ने टंकी से कूदने का एलान किया।

बेरोजगार अध्यापकों द्वारा टंकी से कूदने की धमकी देने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने टंकी के नीचे जाल व गद्दे लगाकर उनके बचाव का बंदोबस्त किया।

करीब एक घंटे के प्रदर्शन के बाद डीसी ने लिखित तौर पर 20 सितंबर को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से बैठक का भरोसा दिलाकर बेरोजगार अध्यापकों का रोष शांत किया। वहीं, अस्पताल में भर्ती बेरोजगार अध्यापकों का अस्पताल में उपचार शुरू कर दिया गया है। उनके स्थान पर एक अन्य बेरोजगार अध्यापक ने मरणव्रत शुरू कर दिया है।

Back to top button