शेयर बाज़ार : 11,000 से ऊपर चल रहा निफ्टी, सेंसेक्स में भी मामूली बढ़त…

शेयर बाजार आज बुधवार को बढ़त के साथ खुला है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 105.58 अंकों की बढ़त के साथ 37,251.03 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 37,273.15 अंकों तक गया। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,028.50 पर खुला है। खबर लिखने तक यह अधिकतम 11,036.45 अंकों तक गया।


आज 9 बजकर 29 मिनट पर सेंसेक्स 67.91 अंकों की बढ़त के साथ 37,213.36 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी 37.20 अंकों की बढ़त के साथ 11,040.25 पर कारोबार कर रहा था। खबर लिखे जाने तक निफ्टी की 50 कंपनियों में से 40 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और 10 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी तेजी
शुरुआती कारोबार में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की 50 कंपनियों के शेयरों में से सबसे ज्यादा तेजी YES BANK, TATA MOTORS, JSW STEEL LIMITED, TATA STEEL और VEDANTA LIMITED कंपनियों के शेयरों में देखी जा रही है।

इन कंपनियों के शेयरों में दिखी गिरावट
शुरुआती कारोबार में निफ्टी 50 में शामिल कंपनियों में से WIPRO, GAIL, INFOSYS LIMITED, KOTAK BANK और TECH MAHINDRA LIMITED कंपनियों के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है।

भारतीय रुपया और क्रूड ऑयल
आज बुधवार को भारतीय रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। जिससे एक डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये का मूल्य 71.84 रुपये पर आ गया है। गौरतलब है कि सोमवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71.70 रुपये पर बंद हुआ था।

वहीं, आज सुबह क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 0.84 फीसद की तेजी के साथ 57.88 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है और ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 0.75 फीसद की तेजी के साथ 62.85 डॉ़लर प्रति बैरल पर चल रहा है।

Back to top button