शेयर बाजार ने फिर रचा बड़ा इतिहास, सेंसेक्स में आई पहली बार ऐसी उछाल

हफ्ते के पहले ​कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की जबरदस्त शुरुआत हुई और सेंसेक्स 48 हजार के आंकड़े को पार कर गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 241 अंकों की तेजी के साथ 48,109 पर खुला. सेंसेक्स ने पहली बार 48 हजार का आंकड़ा पार किया है, तो निफ्टी भी 14 हजार के पार खुला है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86 अंकों की बढ़त के साथ 14,104.35 पर खुला. सेंसेक्स कारोबार के दौरान बढ़ते हुए 48,168.22 तक चला गया. इसी तरह निफ्टी 14,114.15 तक पहुंचा. हालांकि सुबह 11 बजे के बाद सेंसेक्स हरे निशान में चला गया और इसमें 150 अंक से ज्यादा की गिरावट आ गयी.

सभी सेक्टर सूचकांक हरे निशान में हैं. मेटल, आईटी और पीएसयू बैंक शेयरों में 1-1 फीसदी की बढ़त देखी गयी. शुरुआती कारोबार में एनएसई में 1374 शेयरों में तेजी और 223 शेयरों में गिरावट आयी. एशियाई शेयर बाजारों में भी अच्छी तेजी देखी गयी, हालांकि टोक्यो में लॉकडाउन की खबरें आने के बाद इनकी बढ़त पर विराम लग गया.

73 के नीचे आया रुपया

सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया भी मजबूत दिखा. रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ डॉलर के मुकाबले 72.94 पर खुला. शुक्रवार को यह 73.12 पर बंद हुआ था.

पिछले हफ्ते शेयर बाजार ने नए साल का स्वागत हरे निशान के साथ किया है. हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 34 अंकों की बढ़त के साथ 47,785 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक की तेजी के साथ 13,996.10 पर खुला.

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 117.65 अंकों की तेजी के साथ 47,868.98 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 36.75 अंकों की तेजी के साथ 14,018.50 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बढ़ते हुए सेंसेक्स 47,980.36 तक और निफ्टी 14,049.85 तक पहुंच गया.

विदेशी निवेशक पिछले तीन महीनों से भारतीय शेयर बाजार में पैसे झोंक रहे हैं. जहां घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) इस इंतजार में थे कि बाजार में गिरावट आएगी और फिर वो एंट्री करेंगे. लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) अक्टूबर से ही लगातार हर महीने बड़ी रकम निवेश कर रहे हैं.

Back to top button