शिवाय के पोस्टर को लेकर घिरे अजय देवगन, भावनाएं आहत करने का आरोप

poster_1464200857अजय देवगन की आ रही नई फिल्म शिवाय पर विवाद खड़ा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के वकील मनमोहन शर्मा ने अजय देवगन के खिलाफ तिलक मार्ग थाने में शिकायत दी है। उन्होंने कहा है कि फिल्म शिवाय के पोस्टर से हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।
उन्होंने अजय देवगन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार वकील मनमोहन शर्मा ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिवाय फिल्म के निर्माता व निर्देशक भी अजय देवगन ही है। 

फिल्म के पोस्टर में दिखाई दे रहा है कि अजय देवगन जूतों के साथ भगवान शिव के ऊपर चढ़ रहे हैं। इसके अलावा शिव के सिर पर आइस कुल्हाड़ी रखी हुई है। अजय देवगन को ये अच्छी तरह पता है कि हिंदुस्तान में काफी संख्या में लोग भगवान शिव में आस्था रखते हैं। इससे करोड़ों हिंदुस्तानियों की भावनाएं आहत हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button