शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा-MCD में लेंगे विधानसभा चुनाव की हार का बदला

23 अप्रैल को होने वाले एमसीडी चुनाव के ल‌िए शन‌िवार को भाजपा ने अपना चुनावी ब‌िगुल फूंक ‌द‌िया है। इसकी शुरुआत आज द‌िल्ली के रामलीला मैदान में पंचपरमेश्वर सम्मेलन से हुई।
 शाह ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा-MCD में लेंगे विधानसभा चुनाव की हार का बदला
इस सम्मेलन में पहुंचे व‌िभ‌िन्न ‌न‌‌िगमों के कर्मचार‌ियों को संबोध‌ित करते हुए अम‌ित शाह ने केजरीवाल सरकार पर जमकर न‌िशाना साधा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए अम‌ित शाह ने कहा क‌ि हमें द‌िल्ली चुनाव की हार का बदला लेना है।

इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार को प्याज घोटाला, टैंकर घोटाला, मह‌िला आयोग में भर्ती, जमीन घोटाला आद‌ि करने का आरोप लगाया।

क्या-क्या बोले अम‌ित शाह

  • केजरीवाल ने चुनाव में वादे तो द‌िल्ली की जनता से क‌िए लेक‌िन वो कभी गोवा में तो कभी पंजाब में म‌िले।
  • आप के कार्यकाल में जलबोर्ड में भी घोटाला हुआ।
  • फर्जी डिग्री मामले में धरे जाते हैं, मह‌िला बाल व‌िकास मंत्री रेप मामले में धरे जाते हैं।
  • एक के बाद एक आप के 13 व‌िधायक क्रिमिनल केस में जेल जाते हैं।
  • जरा भी शर्म बची है तो अपने 13 विधायकों जो केस है उसमें कार्रवाई करें।
  • केजरीवाल जी ने 13 वादे किए तीन वादे भी पूरे नहीं किए।
  • केजरीवाल जी हर जगह हारने का रिकॉर्ड है।
  • हम 2019 में अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जाएंगे अपना काम लेकर जाएंगे जो हमने जनता से क‌िए और पूरे क‌िए।
  • देश में हताशा थी सेना पर कई वार हो रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी जी ने सेना को पाकिस्तान में भेजकर सर्जिकल स्ट्राइक कराकर बदला लिया।
  • हमने सरहदों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
  • हमने अर्थतंत्र को मजबूत करने की बात कही थी और आज देश का अर्थतंत्र सबसे तेजी से बढ़ने वाला है।
  • हर गांव में बिजली की बात कही थी।
  • 2 करोड़ गरीब महिलाओं को पहुंचाया एलपीजी स‌िलेंडर।
  • स्टैंडअप और स्टार्टअप इंड‌िया को शुरु कर बनाई नई कार्यसंस्कृ‌त‌ि।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button