ये कैसी परंपरा? शादी के बाद दूल्हे के दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े

दुनिया भर में शादी के बाद कई तरह की रस्में निभाई जाती है। लेकिन चीन में कुछ रस्में ऐसी हैं जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे। सोशल माडिया पर ऐसी एक रस्म की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दूल्हे के दोस्त, उसकी मौजूदगी में दुल्हन के कपड़े उतारते हैं। 

यह भी पढ़ेऐसा मेला जहां खुलेआम ‘संबंध’ बनाने की मिलती है छूट और होता है…

ये कैसी परंपरा? शादी के बाद दूल्हे के दोस्त उतारते हैं दुल्हन के कपड़े

 चीन की इस रस्म के अनुसार दूल्हे के दोस्त दुल्हन को चारो ओर से घेर लेते हैं और उसके कपड़े उतार देते हैं। ठीक ऐसा ही वायरल हो रहे इस वीडियो में भी देखा जा सकता है। 

 वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बेड पर बैठे हुए हैं। इसी दौरान लड़के के कुछ दोस्त दुल्हन के कपड़े उतारने की कोशिश करते हैं। दुल्हन खुद को बचाने के लिए लाल रंग के कंबल को खुद पर डाल रही है।
 इस दौरान दुल्हन चिल्लाती है और बचने के लिए अपने शरीर को ढकने की कोशिश करती है। इस दौरान दूल्हा भी असहज महसूस करता है और दोस्तों को ये सब बंद करने के लिए कहता है।

 करीब एक मिनट के वेडिंग गेम का यह वीडियो Miaopai नाम के चाइनीज वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर jin lun fa wang 1209′ नाम के यूजर ने शेयर किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button