
नई दिल्ली (18 सितंबर) :अमेरिका में एक पुलिस अफसर की पांच साल पहले ड्यूटी के दौरान गोली लगने से मौत हो गई। इस पुलिस अफसर की बेटी को उसके प्राइमरी स्कूल से ‘पिता-बेटी’ डॉन्स इवेंट के लिए न्योता मिला।
आठ वर्षीय जेवेल वारेन को न्योता मिलने के बाद उसकी मां ने पुलिस डिपार्टमेंट से संपर्क किया। मां ने जब न्योते की जानकारी दी तो पुलिस डिपार्टमेंट के छह अफसर जेवेल के साथ उसके स्कूल जाकर डॉन्स करने के लिए तैयार हो गए। इससे पहले उन्होंने जेवेल को ब्यूटी स्पा से ट्रीटमेंट का गिफ्ट दिया। साथ ही सभी छह अफसर ने जेवेल को गुलाब की एक-एक टहनी भेंट कीय़
जेवेल के पिता टिम वारेन जुलाई 2011 में टेनेसी में गोली लगने से शहीद हुए थे। लेकिन वारेन की पत्नी ने मेमफिस पुलिस डिपार्टमेंट से जुड़ी सामुदायिक गतिविधियों में अपनी मौजूदगी लगातार बनाए रखी थी।
जेवेल के साथ डॉन्स करने वाले अफसरों ने कहा कि वे ये काम करने के बाद बहुत गर्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे टिम वॉरेन की जगह तो नहीं ले सकते लेकिन उसके परिवार को जब ज़रूरत हो, हम वहां पहुंच सकते हैं। ये हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। साथ ही ये टिम की याद भी हमारे दिलों में हमेशा बनाए रखेगा।
देखें विडियो में इवेंट से जुड़े कुछ चित्र-