शराब बंदी व रोजगार के अधिकार पर हुयी बैठक

शराब हो बन्द, रोजगार का अधिकार बने कानून : एकता मंच
लखनऊ: शराब बंदी जैसे तमाम मुद्दों पर गुरुवार को शहर के जमाअते इस्लामी हिन्द उत्तर-प्रदेश कार्यालय पर जमाअते इस्लामी हिन्द के जनाब मु० नईम साहब की अध्यक्षता में एक बैठक हुयी | इस बैठक से यह अनुमान लगाया जा रहा है की बिहार की तरह यूपी में भी शराब बंदी का कानून लागू किया जाये | बैठक में भारतीय युवा शक्ति कल्याण समीति से स्वामी लक्ष्मी शंकराचार्य, जमाअते इस्लामी हिन्द से साबिर अली खान, भारतीय जन सेवा पार्टी से मुर्तजा अली, दारुल कुरआन एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाईटी से आसिम नदवी, इंसीटयूट आफ सोशल हार्मोनी एंड एम्प्लायमेंट से मो० खालिद तथा एकता मंच एवं द अचीवर टाइम्स से विवेक श्रीवास्तव व् गौरव मिश्रा जैसे तमाम संगठनो के पदाधिकारी मौजूद रहे | बैठक में लोगो ने अपने विचारो को व्यक्त किया जिसमे एकता मंच एवं द अचीवर टाइम्स से विवेक श्रीवास्तव ने शराब बंदी की मुहीम के साथ-साथ रोजगार का अधिकार जैसे अहम् मुद्दे पर अपना विचार लोगो से साझा किया और कहा कि आज की युवा पीढ़ी को शराब ने गर्त में धकेल दिया है इतना ही नही आज की युवा शराब के साथ-साथ बेरोजगारी जैसी दयनीय स्थिति से जूझ रहा है | युवाओं की इस भयावह स्थिति पर प्रदेश की सपा सरकार को एक बहुमुखी विचार करना चाहिए ताकि हमारे इस उत्तर-प्रदेश को उत्तम–प्रदेश बनने में किसी दयनीय स्थिति का सामना न करना पड़े |