नोटबंदी के हालात जल्द नहीं सुधरेंगे: शरद पवार

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने नोटबंदी के बाद के हालात पर ‘गुमराह करने’को लेकर आज केंद्र की राजग सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि लोगों की परेशानियां अगले कुछ महीने तक जारी रहेंगी।
पवार ने बारामती में संवाददाताओं से कहा, ‘सिर्फ एक दिन बचा है और फिर 50 दिनों की मियाद पूरी हो जाएगी। देखते हैं क्या होता है। बहरहाल, मेरी जानकारी के मुताबिक हालात कुछ महीने तक नहीं बदलेंगे।’उन्होंने कहा कि नोटबंदी से लोगों की जिंदगी पर असर पड़ा है। यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह पहले से नकदी की व्यवस्था करे, लेकिन यह सरकार ऐसा करने में विफल रही।
पवार ने कहा, ‘मैंने पहले कहा था कि डॉक्टर ने सर्जरी अच्छी की लेकिन सर्जरी के बाद देखभाल करने में नाकाम रहा। अब खतरा यह है कि इससे अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचेगा।’