वॉट्सऐप पर इस मेसेज को गलती से भी ना खोलें!

whatsapp-voice-callsनई दिल्ली (29 सितंबर):अगर आप वाट्सएप का प्रयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी क्‍योंकि यह सोशल साइट एक बार फिर साइबर क्रिमिनल्स के टॉप टारगेट पर है।

स्कैमर्स इस फिर अलग तरीके से वॉट्सऐप को टारगेट कर रहे हैं। बेटर बिजनेस ब्यूरो के मुताबिक, एक फर्जी ई-मेल हजारों यूजर्स को भेजा जा चुका है। वॉट्सऐप पर हो रही इस बड़ी धोखाधड़ी में यूजर्स को ‘इनकमिंग वॉइस मेसेज’ के झांसे में फंसाया जाता है। एक बार इस मेसेज को खोलने पर, ई-मेल मैलवेयर के जरिए डिवाइस को इनफेक्ट कर देता है और साइबर बदमाशों को आपकी डिटेल्स पहुंचा देता है।

यह काम किस तरह करता है:

वॉट्सऐप के जरिए एक ई-मेल आपके इनबॉक्स में भेजा जाता है।
इस मेसेज की सबजेक्ट लाइन इस तरह होती है- ‘इनकमिंग वॉइस मेसेज’
एक बार मेसेज खोलने पर, यूजर ‘मिस्ड वॉइसमेल’ अलर्ट देखते हैं और साथ ही उन्हें एक बटन भी दिखाई देता है जो मेसेज को प्ले करने के लिए बना होता है।
इस ई-मेल में वॉट्सऐप का कलर, लोगो इस्तेमाल किया गया है इसलिए यूजर इसे सही समझकर धोखा सकते हैं।
वॉट्सऐप यूजर्स इस धोखाधड़ी को लेकर सजग रहें और ऐसी किसी भी ई-मेल को न खोले या मेसेज को प्ले न करें।
सिक्यॉरिटी फर्म के चेक पॉइंट ने हाल ही में सॉफ्टवेयर में एक खामी को लेकर दावा किया कि इससे हैकर्स यूजर्स के कंप्यूटर को कंट्रोल कर सकते थे और रैंसमवेयर भी इन्स्टॉल कर सकते थे।
रैंसमवेयर ऐप्स का एक कलेक्टिव टर्म है जो डिवाइस से डाटा को रिलीज करने या उसे मिटा देने का डर दिखाकर यूजर्स से अच्छी खासी रकम वसूलता है।

 
 
 
Back to top button