#valentine day पर अपने वेलेंनटाइन को गुलाब नहीं ये करें गिफ्ट

वाशिंगटन: वेलेंनटाइन डे पर अामतौर पूरी दुनिया में कपल्‍स के बीच रेड रोज़ मोहब्बत की खुशबू को बढ़ाने का काम करता आया है, लेकिन आज की पीढ़ी को रेड रोज़ की खुशबू ज्यादा नहीं भा रही और वे दूसरे रंगों को भी रोमांटिक पा रहे हैं.

लड़की करने लगे अगर ऐसे इशारे तो समझ लो हो गया उसे आपसे प्‍यार

वेलेंनटाइन डे

अमेरिका में ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर वेलेंनटाइन डे पर गिफ्ट्स को लेकर जो सर्च किए गए उनके आधार पर इस नतीजे पर पहुंचा गया कि अब रेड रोज़ का चलन कम हो रहा है. अब युवा पीढ़ी को दूसरे रंग ज्यादा भा रहे हैं.

पैसे लेकर सेक्स करने के लिए तैयार है, ये बॉलीवुड एक्ट्रेस

करीब 20 फीसदी लोगों ने वेबसाइटों पर रेड रोज़ को सर्च किया.

न्यूजीलैंड की सॉफ्टवेयर कंपनी एसएलआई सिस्टम्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर छह जनवरी से छह फरवरी के बीच हुए 12 लाख से अधिक सर्च का विश्लेषण किया.

एसएलआई ने पिछले साल एक से आठ फरवरी के बीच के अलग-अलग रंग के गुलाब के सर्च के डेटा की तुलना की.

एसएलआई सिस्टम्स के पदाधिकारी क्रिस ब्रुबेकर ने कहा कि साल 2015 में गुलाबी रंग दूसरा सबसे लोकप्रिय रंग रहा और अब यह शीर्ष पांच रंगों में भी नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button