विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार में किया 91 करोड़ का निवेश


सेंट्रल डिपॉजिट्री सिर्वेसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसआईएल) के आंकड़ों के मुताबिक 28 सितंबर से 01 अक्टूबर के बीच पूंजी बाजार में एफआईआई/एफपीआई निवेशकों ने कुल 623.48 करोड़ रुपए की लिवाली की, जबकि इस दौरान वह 532.61 करोड़ रुपए के बिकवाल रहे। इस प्रकार उनका शुद्ध निवेश 90.87 करोड़ रुपए रहा।
मोदी सरकार के आर्थिक सुधारों के प्रयास और देश में कारोबार को आसान बनाने के लिए किए उपायों की बदौलत वर्ष 2015 में अबतक पूंजी बाजार में एफआईआई/एफपीआई ने कुल 60455.44 करोड़ रुपए का निवेश किया है, जिसमें इक्विटी में 21269.67 करोड़ रुपए और ऋण बाजार में 39185.77 करोड़ रुपए का निवेश शामिल है।
सरकार ने विदेशी निवेशकों से न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) वसूली नोटिस से मचे घमासान के बाद इसके समाधान के लिए गठित शाह समिति की पूर्वतिथि से कर नहीं वसूले जाने की सिफारिश को मान लेने से पूंजी बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत हुई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में विदेशी निवेशकों ने कुल 256211.85 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इसमें से इक्विटी में वह 97055.55 करोड़ रुपए और ऋण में 159156.30 करोड़ रुपए के लिवाल रहे थे।