
क्या आपने ऐसी बिकनी देखी है जिसे पहनकर पानी में उतरते ही पानी में फैली सारी गंदगी अपने आप ही दूर हो जाये। शायद आपने ऐसी बिकनी के बारे में सुना भी न हो। चलिए हम आपकी जिज्ञासा को दूर कर देते हैं। अमेरिकी प्रो. मिहरी ऑजकन और कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के सहयोग से “द-स्पॉन्ज-बिकनी-सूट” नाम की बिकनी तैयार की गयी है। इस बिकनी को पहनकर जैसे ही महिला तैराक पानी में उतरेगी इस बिकनी के असर में पानी में फैली गंदगी और प्रदूषण दूर हो जायेंगे।
सबसे हैरत की बात ये है कि यह बिकनी बहुत ही किफायती है, इससे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान भी नहीं पहुंचेगा और इसे रीसाइकिल भी किया जा सकेगा। इस बिकनी को स्विमसूट जैसे पतले आकार में बनाया गया है। इसकी खूबियों को देखते हुए ही इसे वियरेबल तकनीकी प्रतियोगिता में पहला इनाम भी मिला है।
आपको बता दें कि 3डी प्रिंटिंग द्वारा तैयार इस बिकनी में स्पॉन्ज नामक एक विशेष मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। यह स्पॉन्ज समुद्र के प्रदूषक तत्वों जैसे जमे हुए तेल और कैमिकल आदि से निकलने वाले नुकसानदायक तत्वों को अपने अंदर सोखकर पानी को बिल्कुल साफ बना देता है। इसकी सबसे बड़ी खूबी ये है कि यह अपने वजन से 25 गुना ज्यादा गंदगी को आसानी से सोख सकता है। प्रदूषक तत्व स्पॉन्ज के काफी अंदर तक जाकर फंस जाते हैं लिहाजा यह व्यक्ति के शरीर को नुकसान भी नहीं पहुंचाता।