वायरल हो रही किम कार्दशियन के शूट्स की ये PHOTOS, मिस न करें फैन्स

रियलिटी स्टार किम कार्दशियन ने बीते कुछ सालों में कई फोटोशूट करवाए हैं। इन्हीं में से कुछ शूट्स की फोटोज इन दिनों सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रही हैं।
वायरल हो रही किम कार्दशियन के शूट्स की ये PHOTOS, मिस न करें फैन्स
बता दें कि किम ने कई ब्रांड्स, मैगजीन्स और कैम्पेन के लिए हॉट और बोल्ड फोटोशूट करवाए हैं। किम ने ‘वोग’, ‘पेपर’, ‘जीक्यू’, ‘L’Officiel’ सहित अन्य मैगजीन्स के लिए फोटोशूट किया है। इन सभी फोटोज में उनका लुक वाकई देखने लायक है। फोटोज में देखें किम का बोल्ड अंदाज…
 वायरल हो रही किम कार्दशियन के शूट्स की ये PHOTOS, मिस न करें फैन्स
 
बता दें कि किम कार्दशियन ने हाल ही में लाइव हुए रियलिटी शो ‘Keeping Up With the Kardashians’ में खुद के साथ हुई रॉबरी की घटना के बारे में बताया था।
वायरल हो रही किम कार्दशियन के शूट्स की ये PHOTOS, मिस न करें फैन्स
इस शो में उन्होंने अपने साथ पेरिस में हुई लूटपाट के बारे में बताया। शो में उन्होंने बताया, “मुझे लगा कि अब मैं नहीं बचूंगी। किडनैपर मुझे शूट करना चाहते थे। उन्होंने मेरा किडनैप किया और होटल के रूम में ले गए।
फिर किडनैपर ने मेरी ज्वैलरी ले ली और मुझे बाथटब में फेंक दिया। वो मुझे गोली मारना चाहते थे। उस वक्त में इतना ज्यादा डर गई कि उस पल को याद करते ही कांप जाती हूं। उस वक्त मुझे अपने बच्चे और हसबैंड याद आने लगे। मैंने उनसे कहा कि मैं जीना चाहती हूं।”
वायरल हो रही किम कार्दशियन के शूट्स की ये PHOTOS, मिस न करें फैन्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button