लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर सोमवार को दिल्ली से लाया गया पटना

लोजपा LJP सांसद रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर सोमवार को विशेष विमान से पटना  एयरपोर्ट  पहुंचा, जहां से स्टेट हैंगर द्वारा पार्थिव शरीर को लोजपा कार्यालय ले जाया गया। कार्यालय में बड़ी संख्या में लोजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान और सांसद चिराग पासवान भी सांसद के पार्थिव शरीर के साथ पटना पहुंचे हैं।

रामचंद्र पासवान का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लोजपा कार्यालय में रखा गया, जहां नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। आज उनका अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा। हालांकि जानकारी यह भी मिल रही है कि उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भी ले जाया जा सकता है।

बता दें कि रविवार को नई दिल्‍ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रविवार को दिल का दौरा पड़ने से लोजपा सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया था। वे 57 वर्ष के थे। 11 जुलाई को ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। रविवार दोपहर एक बजकर 24 मिनट में डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

Back to top button