लॉकडाउन ने बदली बाजार की दिशा, सोने के भाव में आई ताजा गिरावट…

सोने के भावों में आज फिर भारी गिरावट सामने आई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब सोने की कीमतें तेजी से गिरी हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में बाजार का यह ताजा हाल सामने आया है। देशव्‍यापी लॉकडाउन से पूरे बाजार का समीकरण बदल गया है। सोने के अलावा चांदी की भी वायदा कीमतों में आज बड़ी कटौती दर्ज की गई है। आइये जानते हैं वायदा बाजार में सोने व चांदी का क्‍या हाल है।

MCX Exchange एमीएक्‍स एक्‍सचेंज पर आज सुबह आगामी 5 जून, 2020 के लिए सोने की वायदा कीमत 0.56 प्रतिशत अथवा 261 रुपये की गिरावट के साथ 46 हज़ार 061 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में थी। इसके अलावा आज सुबह एमसीएक्स एक्‍सचेंज पर आगामी 5 अगस्‍त, 2020 के लिए सोने का वायदा (Gold Futures Price) दाम 0.53 प्रतिशत अथवा 248 रुपये की गिरावट के साथ 46 हज़ार 294 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड में थीं। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी सोने एवं चांदी के दामों में आज गिरावट आई है।

सोने के अलावा चांदी के वायदा दामों (Silver Futures Price) में भी आज खासी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्‍सचेंज पर आज सुबह आगामी 3 जुलाई, 2020 के लिए चांदी के वायदा दाम 0.47 प्रतिशत अथवा 223 रुपये की गिरावट के साथ 47 हज़ार 598 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड में थे।

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में यह हैं सोने व चांदी के हाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज बुधवार सुबह सोने के वायदा और हाजिर दोनों ही दामों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। ब्लूमबर्ग के अनुसार आज सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा दाम 0.78 प्रतिशत अथवा13.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1714.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था। यहां सोने का वैश्विक हाजिर दाम 0.26 प्रतिशत अथवा 4.38 डॉलर की गिरावट के साथ 1,706.20 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था।

Back to top button