

कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस साल दीवाली तक 40 शहरों में 50 ईसीएस शुरु किये जाएंगे और अगले साल जून तक इनकी संख्या सौ तक बढ़ाई जाएगी। अभी देश में कंपनी के 350 से अधिक सर्विस सेंटर हैं।
लेनोवो इंडिया के निदेशक(स्मार्टफोन्स) सुधीन माथुर ने कहा कि हमारे उत्पाद अधिकतर ग्राहक की मांग पर आधारित होते हैं। पिछले साल 4जी पोर्टफोलियो के लिए ग्राहकों की मांग काफी प्रोत्साहक रही। हम अपने ग्राहकों को बेहतर सेवा का अनुभव प्रदान करना चाहते हैं।