लेनवो ने लॉन्‍च किया अब तक का सबसे पतला हाइब्रिड लैपटॉप…

लेनोवो ने भारत में 2 इन 1 हाइब्रिड लैपटॉप लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि हाइब्रिड कैटेगरी में यह सबसे पतला लैपटॉप है।hp-spectre1

इसमें टच आधारित कीबोर्ड है। इसकी कीमत 49,990 रुपए रखी है। यह लैपटॉप विंडोज वर्जन में ही उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री मंगलवार से शुरू हो गई है। इसमें पेन की सुविधा भी दी गई है।

क्या है खास स्क्रीनः

10.1 इंच फुल एचडी

8,500 एमएएच बैटरी

प्रोसेसरः एटम एक्स5-जेड8550 क्वाडकोर

रैमः 4जीबी

इनबिल्ट मेमोरीः 64 जीबी (128 जीबी)

कैमराः 8 मेगापिक्सल रियर

2 मेगापिक्सल फ्रंट

अन्य फीचर्सः नैनो सिम, 4जी एलटीई, वाईफाई, जीपीएस

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button