लावा ने लॉन्च किया X81, 3GB रैम और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले

लावा ने लॉन्च किया X81, 3GB रैम और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले
लावा ने लॉन्च किया X81, 3GB रैम और 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले

लावा ने नए X सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने शुरू किए हैं. पहले X46 लॉन्च किया गया और अब कंपनी ने X81 लॉन्च किया है. इसकी कीमत 11,499 रुपये है और यह 13 जून से फ्लिपकार्ट पर मिलेगा. अगले महीने से इसके गोल्ड कलर वैरिएंट की भी बिक्री होगी.

5 इंच एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 2.5D कर्व्ड स्क्रीन लगाई गई है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है. डुअल सिस वाले इस फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस दिया गया है.

हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वॉडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 3GB रैम दिया गय है. इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 64GB तक किया जा सकता है. इसकी बैट्री 2,700mAh की है.

फोटोग्राफी के लिए इसमें f/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें VoLTE और 4G LTE सहित दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button