लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में होगी भर्ती जल्द ही करें आवेदन

नई दिल्ली लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल ने सीनियर रेसिडेंट पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है जिसमें आप अपनी भागीदारी दे सकते है . यदि आप इस भर्ती में अपनी भागीदारी देना चाहते है तो 14-10-2016 को सुबह 11:00 AM को होने वाले इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है|
शैक्षिक योग्यता – एमबीबीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री / डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.
रिक्त पदों की संख्या – 02 पद
रिक्त पदों का नाम – सीनियर रेसिडेंट (Senior Resident)
इंटरव्यू की तिथि एवं समय – 14-10-2016 को सुबह 11:00 AM से
रिपोर्टिंग का समय – सुबह 10:00 AM से 11:00 AM तक
आयु सीमा क्या है – उम्मीदवार की आयु 31-03-2016 के अनुसार 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
सिलेक्शन process– इस Govt Job के लिए, इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा |
अधिक जानकारी के लिए –
http://www.delhi.gov.in/wps/wcm/connect/2d1b46004e8b61acae0eef8cde80066d/SR_Notice.pdf?MOD=AJPERES&lmod=-382874882