लालू ने बताया मोदी को “ब्रह्मपिशाच” कहा सरसों मिर्ची के धुएं से भगायेंगे

1_1443685303टना : बिहार चुनाव में मोदी और लालू के बीच अपशब्दों का हमला जारी है. कल मोदी ने लालू को शैतान  कहा था और आज लालू ने पीएम मोदी को ब्रह्मपिशाच कह दिया. यही नहीं लालू ने कहा कि दलितों, पिछड़ों को शैतान बताने वाले पीएम को बिहार से भगा देंगे.

लालू ने कहा कि ‘नरेंद्र मोदी पीएम बनने के लायक नहीं हैं. वो तो लोग चक्कर में पड़ गए, वोट दे दिया तो पीएम बन गया. जगजाहिर है कि गुजरात दंगों में अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या कहा था. पूरा देश उन पर थू-थू कर रहा है.’

“ऊ बिहार में आकर नीतीश कुमार को बोला कि हमारा डीएनए गलत है. हम पिछड़ी जाति में, यदुवंश में पैदा हुए तो हम सारा चीज पकड़ लिए. हमको शैतान बताया.
हमें अपमानित किया है और वो खुद हैं ब्रह्म पिशाच. और हम पिशाच का दवा जानते हैं.पीला सरसों और मिर्चा का धुआं दे के यहां से भगाएंगे हम मोदी को.” —लालू यादव

इन तीखी बयानबाजियों ने चुनावी माहौल को और गरमा दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री के शैतान वाले बयान की चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात लालू की पार्टी आरजेडी ने कही थी. पार्टी का कहना है कि वह पीएम के बिहार में चुनाव प्रचार पर रोक की मांग भी उठाएगी.

गौरतलब है कि मुंगेर की रैली के दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में शैतान और यदुवंशी शब्दों का इस्तेमाल किया था. इस पर चुनाव आयोग ने मुंगेर जिला प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए हैं. आज भी पीएम मोदी की बिहार में रैलियां हैं.

Back to top button