लखनऊ की निशा ने जीता महिला 5000 मीटर दौड़ का स्वर्ण

52वीं यूपी स्टेट जूनियर ( अंडर-20 पुरूष व महिला ) एथलेटिक्स चैंपियनशिप

लखनऊ। लखनऊ की निशा ने 52वीं यूपी स्टेट जूनियर (अंडर-20 पुरूष व महिला) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंतिम दिन सबको पीछे छोड़ते हुए महिला 5000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीता। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न इस चैंपियनशिप में इस वर्ग में निशा ने 18 मिनट 38.24 सेकेंड का समय निकालते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस चैंपियनशिप में सपना पटेल (इलाहाबाद) ने 19 मिनट 20.76 सेकेंड का समय निकालते हुए रजत पदक जीता। वहीं कांस्य पदक विजेता अमृता पाल (गोण्डा) ने 20 मिनट 28.69 सेकेंड का समय निकाला। चैंपियनशिप में अंतिम दिन चार ही स्पर्धाएं हुई जिनके विजेताओं को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने पुरस्कृत किया।
आज हुई स्पर्धाओं  के परिणाम इस प्रकार हैंः- 
पुरूष 10,000 मीटर दौड़ः-स्वर्णः दीप पटेल (वाराणसी) 32ः30.71, रजतः गणेश कुमार (मिर्जापुर) 32ः32.56, कांस्यः श्याम (इलाहाबाद) 32ः42.80
पुरूष 10 किमी.पैदल चालः- स्वर्णःदीपक कुमार पटेल (इटावा) 47.04.03, रजतः अजीत कुमार यादव (इटावा) 51ः11.69, कांस्यः अभिलाश कुमार यादव (वाराणसी) 52.25.19
महिला 10 किमी.पैदल चालः-स्वर्णः नम्रता कुमार (गोण्डा) 1ः10.28, रजतः ललिता (मेरठ) 1ः31.18
महिला 5000 मीटर दौड़ः- स्वर्णः निशा (लखनऊ) 18ः38.24, रजतः सपना पटेल (इलाहाबाद) 19ः20.76, कांस्यः अमृता पाल (गोण्डा) 20ः28.69
Back to top button