रोबॉट्स अब आपकी नौकरियां भी हथियाने वाले हैं!

robots-steal-jobs_mediumई दिल्ली (17 सितंबर):जापान के एक होटल के रिसेप्शन पर लोगों से अंग्रेजी में बातें करती रिसेप्शनिस्ट दिखाई देती है। वह आने-जाने वालों के हर सवाल का जवाब भी देती है। हालांकि, यह इंसान नहीं रोबॉट है। उसकी आंखें हरकत करती हैं, बाल चमकते हैं, बिल्कुल फिट यूनीफॉर्म में कुर्सी पर बैठी सुंदर चेहरे वाली ये महिला मुस्कुराती भी है।

नागासाकी के एक बड़े होटल में इस तरह की रोबॉट रिसेप्शनिस्ट देखी जा सकती है। इतना नहीं क्लाक रूम रोबोट, रूम सर्विस रोबॉट, सफाई करने वाले रोबॉट की भी सेवाएं होटलों में ली जा रही हैं। पिछली गर्मियों खुले इस होटल में कई तरह की सेवाएं रोबोट से ली जा रही है।

दुनिया के कई देशों में रोबोट क्रांति हो रही है और कई तरह के काम रोबॉट से लिए जा रहे हैं। ये रोबॉट तो अब ब्रिटेन जैसे देश की अर्थव्यवस्था पर असर डालने लगे हैं। इसी हफ्ते डेलॉइट ने शोध प्रकाशित किया है जिसके मुताबिक रोबॉट के कारण 35 फीसदी परंपरागत नौकरियों पर खतरा है।

अगले 20 सालों में ये रोबॉट बड़ी संख्या में इंसानों की जगह लेकर उनकी हमेशा के लिए छुट्टी कर देंगे। वहीं देश के कुछ हिस्सों में तो 60 फीसदी तक नौकरियां खतरे में हैं। टेलीफोन बिक्री करने वाले स्टाफ, टाइपिस्ट, बैंक क्लर्क, जैसी नौकरियों में रोबॉट आ सकते हैं।

 
 
 
Back to top button