गृहमंत्री राजनाथ का ऐलान: पाकिस्तान में घुसकर चीरेंगे सीना

हरदोई| हरदोई में मंगलवार को बीजेपी की परिवर्तन रैली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर तगड़ा निशाना साधा| उन्होंने पाकिस्तान को छिप कर वार करने की बजाय आमने-सामने लड़ाई करने की चुनौती दी है|
दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात पर पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए गृहमंत्री ने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम पाकिस्तान का सीना चीरने के लिए पाकिस्तानी धरती का ही इस्तेमाल करेंगे|
रैली में गृहमंत्री का बयान
उन्होंने कहा कि मेरी पाकिस्तान जाने की कोई इच्छा नहीं थी, फिर भी मैं गया| मैने बस इतना सोचा कि किसी और देश में रह कर पाकिस्तान की करतूतों की चर्चा करना ठीक नहीं|
Pakistan ki kartooton ki agar charcha karni hai to Pakistan ki dharti ki chhaati par khade hokar karenge: HM Rajnath Singh pic.twitter.com/oQ5c8i3PU2
— ANI UP (@ANINewsUP) December 20, 2016
रैली में गृहमंत्री ने यूपी की राजनीति पर बात करते हुए सपा-बसपा पर भी हमला बोला| उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने यूपी को सुशासन से कोसों दूर कर दिया है| बीजेपी यूपी में सुशासन की घर वापसी करेगी|
नोटबंदी की वजह से विपक्ष के संसद न चलने देने के मुद्दे पर भी राजनाथ सिंह ने अपना गुस्सा जाहिर किया| उन्होंने कहा कि विपक्ष अगर लोकसभा और राज्यसभा नहीं चलने देगा, तो हम जनसभा के माध्यम से जनता से सीधे संवाद करेंगे|