रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं सोने-चांदी के भाव, जानें आज का रेट…

आज हफ्ते के पहले दिन सोने के रेट में मामूली तेजी आई। आज देशभर के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव शुक्रवार की तुलना में 19 रुपये चढ़कर 51,992 रुपये पर खुला। वहीं चांदी का भाव शुक्रवार की तुलना में 1040 रुपये बढ़कर 66,374 रुपये पर खुला। शुक्रवार को सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली थी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 24 अगस्त 2020 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु24 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)21 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)519925197319
Gold 995 (23 कैरेट)517845176519
Gold 916 (22 कैरेट)476254760718
Gold 750 (18 कैरेट)389943898014
Gold 585 ( 14 कैरेट)304153040411
Silver 99965334 Rs/Kg66374 Rs/Kg1040 Rs/Kg

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं।

Back to top button