राज्यसभा सदन की कार्यवाही में शामिल हुए सचिन तेंडुलकर

rajya_sabha_sachin_09_05_2016नई दिल्ली। राज्यसभा में अपनी कम उपस्थिति के लिए निशाने पर रहे भारत रत्न सचिन तेंडुलकर ने सोमवार को सदन की कार्यवाही में भाग लिया। संसद के वर्तमान सत्र में सचिन ने पहली बार राज्यसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। 23 फरवरी से 16 मार्च तक बजट सत्र के पहले दौर में भी सचिन ने दो दिन कार्यवाही में हिस्सा लिया था।

सचिन सोमवार को शून्यकाल में सदन में उपस्थित हुए। वह सदन में 45 मिनट तक रुके और प्रश्नकाल में भी मौजूद रहे। कार्यवाही के दौरान सचिन अपनी सीट संख्या 103 पर बैठे। उन्होंने साथी सदस्य अनु आगा और कुछ अन्य से बातचीत भी की। 43 वर्षीय सचिन को अप्रैल 2012 में राज्यसभा के लिए नामित किया गया था।

पिछले साल उच्च सदन से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण क्रिकेटर से सांसद बने सचिन तेंडुलकर को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। अभिनेत्री रेखा भी सदन में उपस्थिति को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में रही थीं। कुछ सदस्यों का यह तक भी कहना है कि बड़ी हस्तियां अनुपस्थित रहकर सदन का अपमान करती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button