राजस्थान बोर्ड दसवीं 2020 का रिजल्ट घोषित, यहां करें चेक…

राजस्थान बोर्ड दसवीं का रिजल्ट जारी हो चुका है. साथ ही बोर्ड ने 10वीं के समकक्ष संस्कृत की प्रवेशिका का भी नतीजा जारी कर दिया है. प्रवेशिका परीक्षा में इस साल करीब 4 हजार विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे. बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, राजस्थान (बीएसईआर) 10वीं प्रवेशिका परीक्षा (संस्कृत शिक्षा) भी आयोजित करता है.

कैसा रहा पिछले साल का रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2019 का रिजल्ट 61.01 फीसदी रहा था. प्रवेशिका परीक्षा 2019 में 6,924 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे. इनमें से 6758 शामिल हुए थे. वहीं राजस्थान बोर्ड प्रवेशिका परीक्षा 2018 में 62.51 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. साल 2017 की बात करें तो 10वीं प्रवेशिका परीक्षा में 54.08% पास हुए थे.

56 फीसदी रहा इस साल का रिजल्ट
वहीं इस साल प्रवेशिका परीक्षा का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में कम रहा. इस साल का कुल पास प्रतिशत 56.01 फीसदी रहा जबकि पिछले साल यह 61.01 फीसदी था. इस हिसाब से कुल रिजल्ट करीब 5 फीसदी कम रहा. बता दें कि इस साल कुल 6799 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था.

लड़कियों ने मारी बाजी
इस साल लड़कों की तुलना में लड़कियों का पलड़ा भारी रहा. इस साल लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 56.32 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 55.65 फीसदी रहा. हालांकि, यह अंतर बहुत ज्यादा नहीं रहा है लेकिन फिर भी लड़कियों की परफॉर्मेंस ज्यादा अच्छी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button