राजस्थान के बाद अब इस राज्य में भी बैन हुई ‘पद्मावती’, मुख्यमंत्री ने दिया आदेश

संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर छिड़ा विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। कई राज्यों में फिल्म पर बैन लगने के बाद अब गुजरात सरकार ने भी फिल्म बैन करने की घोषणा कर दी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा है ‘गुजरात सरकार राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली फिल्म को राज्य में रिलीज की अनुमति नहीं दे सकती। हम अपने इतिहास के साथ छेड़छाड़ की इजाजत नहीं दे सकते हैं। हम बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास रखते हैं, लेकिन हमारी संस्कृति के साथ किसी भी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।’





