राजनाथ सिंह बोले – अनुच्‍छेद 370 जम्‍मू-कश्‍मीर को लहूलुहान करने वाला नासूर था

जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटाने के संबंध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा आयोजित ‘जन जागरण सभा’ में शिरकत करने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Raj Nath Singh) पटना पहुंचे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन राजनाथ सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 जम्‍मू-कश्मीर को लहूलुहान करने वाला नासूर बताया।

राजनाथ सिंह ने कहा कि अनुच्‍छेद 370 संविधान का नासूर था, जिससे देश का दिल और स्वर्ग जम्‍मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) लहूलुहान हो रहा था। उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि हम केवल सपने देखते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने साबित कर दिया कि हम खुली आंखों से सपने देखते हैं और ये सच होते हैं।

इस अवसर पर शाहनवाज हुसैन ने कहा अनुच्‍छेद 370 हटाने के फैसले के साथ पूरा देश खडा़ है। अनुच्‍छेद 35 ए को मुस्लिम विरोधी बताते हुए उन्‍होंने सवाल किया कि फिर उलेमा इसका विरोध क्‍यों कर रहे हैं? कहा कि केंद्र के इस फैसले का विरोध कर रहे लोागों व कांग्रेस को देश का इतिहास कभी माफ नही करेगा।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nitya Nand Rai), कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaisawal), उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (SushilKumar Modi), कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार (Prem Kumar), पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव (Nand Kishore Yadav), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal pandey) तथा शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) व राजीव प्रताप रूडी (Rajiv Pratap Rudi) आदि मौजूद थे।

Back to top button