रकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रही एक साल की फ्री Amazon Prime सर्विस

सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स को एक साल की फ्री Amazon Prime सर्विस उपलब्ध करा रही है। यह फ्री सर्विस BSNL और अमेजन की पार्टनरशिप के तहत दी जा रही है। इस ऑफर का लाभ कंपनी के पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड यूजर्स उठा पाएंगे। यह बेनिफिट केवल कुछ चुनिंदा यूजर्स को ही दिया जा रहा है। इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को 399 रुपये से ऊपर के पोस्टपेड प्लान और 745 रुपये से ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान लेने वाले यूजर्स को मिलेगा। आपको बता दें कि अमेजन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन 999 रुपये का है।

कैसे उठाएं ऑफर का लाभ?

  • इसके लिए यूजर्स को 399 रुपये से ऊपर के पोस्टपेड प्लान और 745 रुपये से ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान लेना होगा।
  • इसके बाद BSNL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्पेशल बीएसएनएल-अमेजन ऑफर पर क्लिक करें।
  • अब आपको OTP जनरेट करना होगा। इसके लिए आपको अपना BSNL नंबर एंटर करना होगा। इसके बाद अमेजन लॉग-इन क्रेडेंशियल की मदद से ऑफर को एक्टिवेट कर लें।
  • अब अपने स्मार्टफोन/ स्मार्ट टीवी/ फायर टीवी में प्राइम वीडियो ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। या फिर यूजर्स अमेजन प्राइम वीडियो साइट पर जाकर भी वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं।

जानें Amazon Prime के बारे में:

Amazon Prime के तहत प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और फ्री फास्ट डिलीवरीज दी जाती हैं। इसमें एक्सक्लूसिव डील्स का एक्सेस भी मिलता है। यहां पर यूजर्स फिल्में, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी और अमेजन प्राइम ओरिजिनल सीरीज का आनंद उठा सकते हैं। इसके साथ ही अमेजन प्राइम म्यूजिक और ebooks रेंज को प्राइम रीडिंग के जरिए एक्सेस कर सकते हैं।

एयरटेल दे रहा फ्री नेटफ्लिक्स:

एयरटेल माय प्लान इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान्स 499 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये, 1599 रुपये, 1999 रुपये और 2999 रुपये के साथ फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इन सभी पोस्टपेड प्लान्स के अंतर्गत 3 महीनों के लिए 1500 रुपये की राशि का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिल रहा है। एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान्स के साथ नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान फ्री दे रहा है। यह प्लान 500 रुपये प्रति महीने का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button