‘यो मोदी भी..के कराके मारेगा’, मंत्री ने उड़ाया पीएम का मजाक

1_1442469785 हरियाणा : प्रदेश में गांधी जयंती से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान रविवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर संपन्न हो गया, लेकिन जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इसे कितनी गंभीरता से लिया, यह फतेहाबाद में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी के अभियान को लेकर की गई टिप्पणी ने बता दिया।पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में जब बेदी ने झाड़ू पकड़ी तो कहा कि ‘यो मोदी भी बैरा नहीं कै-के कराके मारेगा। प्रधानमंत्री के इस महत्वाकांक्षी अभियान का मखौल उड़ाकर बेदी ने ही नहीं उनके पीछे-पीछे चल रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी ठहाके लगाए।

मीडिया में इस घटना की रिकॉर्डिंग न आ जाए इसके लिए बेदी बचाव में ‘रिकॉर्डिंग तो नहीं कर रहे हो, किते मरवा द्यो न मन्नै’ कहते हुए हंस रहे हैं। मंत्री के पीछे प्रशासनिक अमले में शामिल डीसी एनके सोलंकी, एसडीएम संतलाल पचार व नगर परिषद ईओ ओपी सिहाग भी ठहाके मार कर हंसे।

मंत्री की टिप्पणी की वीडियो क्लीपिंग सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुकी है। पीएम मोदी और सफाई अभियान पर टिप्पणी करने से पहले मीडिया से बातचीत में मंत्री कृष्ण बेदी ने सफाई अभियान को शानदार बताया था।

उन्होंने पीएम मोदी की इस पहल को समाज सुधार की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि सरकार ने एक भारत, श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को पूरा करने के लिए लोगों के सहयोग से हरियाणा को एक श्रेष्ठ प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए हरियाणा की नई सरकार ने खेल, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, परिवहन, समाज कल्याण तथा आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों में अनेक अहम निर्णय लिए हैं।

ओपी सिहाग, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, फतेहाबाद ने कहा कि, ‘मंत्री जी ने ये बात हंसी-मजाक के लहजे में कही थी। उस वक्त सभी अधिकारी हंसी-मजाक के मूड में थे। इसको अन्यथा नहीं लेना चाहिए। सफाई अभियान को लेकर सरकार, जिला प्रशासन और नगर परिषद पूरी तरह गंभीर है।’

संतलाल पचार, एसडीएम, फतेहाबाद ने कहा कि, ‘मैनें रिकॉर्डिंग नहीं देखी और न ही टीवी पर इस घटना की कवरेज। मंत्री जी ने स्वच्छता अभियान पर कोई टिप्पणी की है तो मुझे ध्यान नहीं। में कार्यक्रम में मौजूद था, लेकिन मेरा ध्यान इस टिप्पणी पर नहीं गया।’

कृष्ण बेदी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि, ‘आपस में अधिकारी ही इस प्रकार की बात कर रहे थे। मैनें तो अधिकारियों को कहा था कि दोबारा इस तरह की बात नहीं होनी चाहिए और साथ ही उन्हें स्वच्छता अभियान को नियमित करने की बात कही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो रोल मॉडल हैं।

उन्होंने पूरे विश्व के सामने देश का सम्मान बढ़ाया है। उनके बारे में तो किसी तरह की कोई टिप्पणी करने की मैं सोच भी नहीं सकता। पूरी बात कुछ और ही थी, जिसे चैनलों पर नहीं दिखाया जा रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button