

मौलवी से पढ़वाई गई चिट्ठी
सोम ने बताया कि यह चिट्ठी उनके घर तैनात सीआरपीएफ के जवान को डाक से मिली। वह घर पर मौजूद नहीं थे इसलिए चिट्ठी उनके पीए के पास भेज दी गई। सोम के मुताबिक, “चिट्ठी उर्दू में थी इसलिए एक मौलवी को बुलाकर इसे पढ़वाया गया।” विधायक के मुताबिक इसमें हिंदुओं के कत्ल-ए-आम की भी धमकी दी गई है। इसमें लिखा गया है, “सोम की गर्दन काटकर चौराहे पर लटका दी जाएगी और यह काम 28 सितंबर से शुरू किया जाएगा।” सोम ने कहा है कि यह काम लश्कर का नहीं हो सकता, किसी ने दहशत फैलाने के लिए यह हरकत की है।
आईजी ने शुरू कराई जांच
सोम ने इस बारे में आईजी आलोक शर्मा से मुलाकात की और उनसे इस मामले की जांच की मांग की। इंटेलीजेंस ब्यूरो ने जांच शुरू भी कर दी है।