अभी अभी: यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

अभी-अभी एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली में यूपी के बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य की तबीयत बिगड़ गई । केशव प्रसाद को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है।
अभी अभी: यूपी में ऐतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी के इस ऐलान ने पूरे देश में मचाई खलबली
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, डॉक्टरों की टीम केशव प्रसाद के इलाज में जुट गई है। केशव प्रसाद को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई है। बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन करने में उनका बेहद अहम योगदान रहा। प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन से लेकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए उन्होंने जमकर मेहनत की।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव से ठीक पहले खास रणनीति बनाते हुए केशव प्रसाद मौर्य को अपना सिपहसालार बनाया। मौर्य उनकी आशा पर खरे भी उतरे हैं। फिलहाल बीजेपी की शानदार जीत के बाद केशव प्रसाद मौर्य को पार्टी की ओर से सीएम उम्मीदवार के तौर पर भी देखा जा रहा है