यूपी चुनाव LIVE UPDATES: परिवार संग पहुचें मुलायम ने डाला वोट, अकेले पहुंची डिंपल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। तीसरे चरण में प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा तीसरे चरण में जिन 12 जिलों में मतदान हो रहा है उनमें राजधानी लखनऊ सहित कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, औरेया, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, उन्नाव आदि जिले शामिल हैं।
 

# LIVE UPDATES:-

-वोट डालने पहुंची डिंपल यादव, साधना गुप्ता व मुलायम सिंह यादव पहले ही डाल चुके हैं वोट

-लखनऊः सरोजिनी नगर से भाजपा की उम्मीदवार स्वाती सिंह ने वोट डाला। स्वाती सिंह का मुकाबला बसपा के शंकरी सिंह व सपा के अनुराग यादव से है।

-बिधूना विधानसभा के पुर्वा धने में मतदाताओं ने किया बहिष्कार, मतदाताओं की मांग की रोड नही तो वोट नही

पत्नी साधना गुप्ता के साथ मुलायम सिंह ने डाला वोट
सैफई में मुलायम सिंह यादव ने पत्नी साधना गुप्ता व छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ वोट डाला। वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अकेले ही राज्य में सरकार बनाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवपाल भारी बहुमत से जीतेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले सीएम अखिलेश यादव व प्रतीक यादव वोट डाल चुके हैं। मुलायम सिंह ने कहा सपा की सरकार बनना तय है और शिवपाल मंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में विकास कार्य हुआ है और अखिलेश फिर से सीएम बनेंगे।

-भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने उन्नाव के गदन खेड़ा में डाला वोट

11 बजे तक 24.19 फीसद वोटिंग

-सैफईः बहू अपर्णा के साथ वोट डालने पहुंची साधना गुप्ता

-केंद्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने लखनऊ गन्ना संस्थान बूथ पर डाला वोट

11 बजे तक वोटिंग प्रतिशतः
औरैया-22.78 प्रतिशत
उन्नाव- 22 प्रतिशत
कन्नौज-26.6
सीतापुर- 29
कानपुर-20.68
फर्रूखाबाद- 26

-केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने लखनऊ में बूथ नंबर 149 पर वोट डाला

-औरैया के बूथ नंबर 299 पर पीठासीन अधिकारी पर बसपा को वोट दिलाने के आरोप में डीएम ने हटाया, कहा होगी कार्रवाई

-हरदोईः चुनाव में ड्यूटी पर आए होमगार्ड की मौत, बूथ संख्या 254 पर होमगार्ड की थी तैनाती

-नवविवाहित जोड़े ने उन्नाव में डाला वोट

-सैफई में वोट डालने के बाद बोले सीएम अखिलेश के छोटे भाई प्रतीक यादव- पार्टी में कोई मनमुटाव नहीं है, सभी एक हैं, सपा-कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी

-बिधूना से सपा प्रत्यासी गुड्डू वर्मा की रसियन पत्नी एलिसा सुबह से जुटी पूजा पाठ में

-लखनऊ में वोट डालने के बाद बोले राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह- उत्तर प्रदेश में भाजपा की लहर है, बसपा-सपा दूसरे नंबर के लिए लड़ रही है

-मैनपुरीः विधानसभा करहल के गांव बैजनाथपुर व सीतापुर के ग्रमीणों ने किया चुनाव बहिष्कार, अभी तक नहीं पड़ा एक भी वोट, ग्रामीणों ने की नारेवाजी, बिछवां के जीसुखपुर में भी किया बहिष्कार, किशनी में भी आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह 9 बजे तक नहीं पड़ा था एक भी वोट

-औरैया विधान सभा के गोपाल इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 299 पर पीठासीन अधिकारी पर लगा पक्षपात का आरोप, बसपा के पक्ष में वोट डलवाने का मतदाता ने लगाया आरोप

-औरैया विधान सभा की करकेपूर्वा व भरतोल में अभी तक शुरू नहीं हो सका मतदान, अधिकारियों के समझाने के बाद भी ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर अड़े

सीएम अखिलेश ने डाला वोट
यूपी सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि उन्होंने साइकिल पर वोट दिया। साथ ही पत्रकारों के कहने पर भी चाचा शिवपाल यादव का नाम नहीं लिया। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सीटें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस जीतेगी। गौरतलब है कि सैफई शिवपाल यादव के विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर में आता है।

-गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट

-सीएम अखिलेश यादव सैफई में वोट डालने पहुंचे

amarujala.com से साभार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button