यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रामनरेश यादव का निधन

मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव का मंगलवार को लखनऊ में निधन हो गया।। दरअसल पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव पीजीआई चिकित्सालय में भर्ती थे और वे लंबे समय से बीमार थे। उन्हें सांस लेने के बाद पीजीआई में भर्ती करवाया गया था। करीबी सूत्रों के अनुसार, संभवतः उनका अंतिम संस्कार बुधवार को उनके गृह जिले आजमगढ़ में किया जाएगा।
बता दे कि फूलपुर तहसील के आंधीपुर गांव के रहने वाले रामनरेश यादव 1977 में जनता दल की सरकार में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए थे। वे 8 सितंबर 2011 में मध्यप्रदेश के राज्यपाल निर्वाचित हुए थे उनका कार्यकाल 8 सितंबर 2017 के खत्म हुआ था।
गौरतलब है कि व्यापमं. मामले में उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा था साथ ही उनके पुत्र शैलेष यादव को भी इस मामले में सवालों का सामना करना पड़ा था। पूर्व राज्यपाल रामनरेश यादव 89 वर्ष के थे।