यूपीः रेप के बाद किशोरी को जिंदा जलाया, हालत गंभीर


आरोपी तुरंत ही मौके से भाग गया। आग की लपटों में घिरी किशोरी और उसकी विकलांग मां की चीख पुकार पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग बुझाने के बाद उसे सीएचसी ले गए। हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, डॉक्टर के मुताबिक पीड़ित 80 प्रतिशत झुलसी है।
किशोरी की मां ने बताया कि उसके पति बुधवार को मजदूरी करने गए थे। वह अपनी 17 वर्षीय बेटी व चार साल के बेटे के साथ घर पर थी। शाम करीब साढ़े पांच बजे बेटी अपने छोटे भाई को घर के बाहर खिला रही थी तभी पड़ोस का युवक उसे अपने घर खींच ले गया।
तब भी किशोरी ने घर पहुंचकर मां को घटना बताना चाहा, वह बताना शुरू ही हुई थी कि पीछे-पीछे आए आरोपी युवक ने पास में ही रखी पिपिया (केन) उठाकर मिट्टी का तेल किशोरी पर डाल दिया और आग लगाकर भाग निकला।
किशोरी और उसकी मां की चीख पुकार पर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंच गए और किसी तरह किशोरी के कपड़ों में लगी आग बुझाई। सूचना पर किशोरी का पिता भी घर पहुंच गया। आनन-फानन में किशोरी को सीएचसी ले जाया गया।
जिला अस्पताल पहुंचे एसओ धनंजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिल गई है, रिपोर्ट लिखी जा रही है और फरार युवक की तलाश की जा रही है।