यह बांग्लादेशी खिलाड़ी मां दुर्गा का है भक्त, फैंस ने किया था जमकर ट्रोल

टॉन्टन में सोमवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देते हुए बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। विश्व कप इतिहास में यह पहला मौका था जब बांग्लादेशी शेरों ने कैरेबियाई टीम को मात दी। इस जीत के दो हीरो रहे एक तो पूर्व कप्तान शकिब अल हसन जिन्होंने शानदार शतक जड़ा और दूसरे लिटन दास, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इस जीत को मुमकिन बनाया।

शकिब ने 99 गेंद पर नाबाद 124 रन बनाए जबकि दास ने महज 69 गेंदों पर नाबाद 94 रन की पारी खेली। इस पारी में आठ चौके व चार छक्के भी शामिल हैं। लिटन दास को इस मैच में मिथुन की जगह प्लेइंग XI में शामिल किया था। बेहद कम लोगों को पता है कि बांग्लादेश का यह खिलाड़ी दुर्गा मां का परम भक्त है।
एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाने वाले लिटन दास हर साल दूर्गा पूजा धूमधाम से मनाते हैं। हालांकि उनकी यह भक्ति बांग्लादेश के लोगों को पसंद नहीं आई थी। एक बार तो उन्हें ट्रोल तक कर दिया गया था। हालांकि बांग्लादेश के कई लोग उनके साथ भी थे। लिट्टन दास ने कहा था, ‘मैं एक बांग्लादेशी पहले हूं और धर्म हमें अलग नहीं कर सकता।’
काफी विवाद के बाद लिटन दास ने पोस्ट डिलीट करते हुए लिखा था- मेरी पहली पहचान यह है कि मैं बांग्लादेशी हूं और धर्म हमें बांट नहीं सकता।