
यांगून, 2 नवंबर. म्यांमार की चिंदविन नदी में इस सप्ताहांत नौका पलटने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य छह लापता हैं. प्रशासन ने सोमवार को इस घटना की पुष्टि की. निजी क्षेत्र की नौका यजरतुन म्यांमार के मोनीवा से होमालिन जाते समय रविवार तड़के 5.50 बजे कलेवा नदी में पलट गई. इसमें कुल 65 लोग सवार थे. प्रशासन के मुताबिक, शुरुआत में 53 लोगों को बचा लिया गया. लापता लोगों की खोज के लिए तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया है.