मोहम्मद शमी की वजह से टीम इंडिया को नुकसान, फायदे में द. अफ्रीका!
बेंगलुरु। दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच होने वाले आगामी मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किए गए स्पीड स्टार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं।
बता दें कि विश्वकप के समय से ही घुटने की चोट से जूझ रहे शमी के बायें घुटने का आपरेशन भी हुआ था। वह अभी तक फिट नहीं हो सके हैं जिस कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले तीन वनडे के लिए घोषित हुई टीम में चयनकर्ताओं ने शामिल नहीं किया है।
मोहम्मद शमी ने कहा कि वह चोट से काफी हद तक उबर चुके हैं और गेंदबाजी के दौरान आराम महसूस करते हैं।
25 वर्षीय शमी ने गुरूवार को नेट पर अभ्यास करने के बाद कहा ‘‘मैं पूरा रन अप लेकर गेंदबाजी कर पा रहा हूं और इस दौरान कोई परेशानी भी महसूस नहीं हो रही है। मैंने यहां 45 मिनट तक गेंदबाजी अभ्यास किया और इस दौरान अपने प्रदर्शन से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं।’’
टीम प्रबंधन और चयनकर्ता शमी की हालत और उनके प्रदर्शन पर लगातार नजर बनाये हुए हैं। उनकी हालत को देखते हुए ही अंतिम दो वनडे में उन्हें शामिल करने को लेकर विचार किया जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों के लिए टीम में शामिल किए गए खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट अकादमी में पसीना बहा रहे हैं। यहां शमी के अलावा रवीन्द्र जडेजा, इशांत शर्मा, वरुण आरोन और करुण नायर जैसे खिलाड़ी भी अभ्यास कर रहे हैं जिन्हें टीम में जगह नहीं मिली है।