मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाने की मांग पर बेगमपुल जाम

meerut-Jam-15-09-2015-1442307833_storyimageमेरठ को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल करने की मांग पर मंगलवार को शहर के कारोबारी सड़क पर उतर आए। बंद के एलान का असर सभी प्रमुख बाजारों पर दिखा तो उन्होंने शहर के प्रमुख बेगमपुल को जाम करके अपनी एकजुटता का परिचय दिया।

जाम के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और संयुक्त व्यापार संघ के  अध्यक्ष नवीन गुप्त समेत अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी से नहीं है उन्हें बस स्मार्ट सिटी चाहिए। यह मेरठ का हक है और वह उसे लेकर रहेंगे।

उधर, एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए मंत्री शिवगोपाल यादव ने कहा कि उन्हें मेरठ को स्मार्ट सिटी बनाए जाने पर कोई आपत्ति नहीं है। हालांकि रायबरेली के नाम पर वह चुप्पी साध गए। उन्हें यह भी पता नहीं था कि स्मार्ट सिटी को कितने रुपये मिलने हैं।

कहा कि एक शहर को दो करोड़  मिलने से क्या होगा।  हालांकि कुछ  ही पलों में सुधार करके बोले कि मीडिया वाले पता कर लें कि स्मार्ट सिटी के लिए कितने पैसे मिलने हैं।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button